पटना:बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक तरफ लोग जहां बारिश के कारण जल भराव से परेशान हैं. तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी(निफ्ट) की स्टूडेंट अदिति सिंह जलजमाव वाले इलाकों में फोटोशूट कराते दिखीं. अदिति सिंह की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
कई लोगों ने किया ट्रोल
जहां एक तरफ लगातार हो रही बारिश से बिहार के कई जिलों का हाल बेहाल है. वहीं एक फैशन स्टूडेंट ने बिहार में बाढ़ के तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया है. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बटे हुए हैं. कई फेसबुक यूजर्स ने इसकी सराहना की है. तो कई इस फोटो शूट पर लड़की को ट्रोल कर रहे हैं.
निफ्ट पटना में फर्स्ट ईयर की हैं स्टूडेंट
अदिति सिंह निफ्ट पटना में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. उनकी यह फोटोज पटना के ही सौरभ अनुराज ने शूट किया है. इन फोटोज को पटना के बोरिंग रोड, नागेश्वर कॉलनी और एसकेपूरी इलाके में किया गया है. उनका कहना है कि इस फोटोशूट के जरिये उन्होंने यह दिखाने की कोशिश कि है कि पटना को ऐसा कोई इलाके नहीं है, जहां जलजमाव की समस्या नहीं है.
28 सितंबर को कराया गया है फोटोशूट
आदिति सिंह का यह फोटोशूट 28 सितंबर शनिवार का है. फोटोशूट को लेकर आदिति सिंह और उनके सहयोगियों का कहना है कि फोटोशूट का मकसद पटना के ताजा हालात को अपने प्रोफेशन के हिसाब से दिखाने के लिए किया गया है.