दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाइक से 25 देशों का दौरा करेंगी सूरत की महिला बाइकर्स क्वीन

गुजरात के सूरत की तीन महला बाइकर्स छह जून से 25 देशों के भ्रमण पर निकल रही हैं. इस दौरान वह तीन महाद्वीपों से गुजरेंगी. उनका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है. जानें, विस्तार से कहां से शुरू होगी उनकी यह यात्रा.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 31, 2019, 5:45 PM IST

सूरत: गुजरात के सूरत में बाइकिंग क्वीन्स के नाम से मशहूर महिला बाइकर्स भारत से लेकर लंदन तक की यात्रा तय करने जा रही हैं. इस ग्रुप में तीन महिलाएं शामिल हैं. इस यात्रा के पीछे का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है.

ये तीनों महिलाएं अपनी यात्रा के दौरान तीन महाद्वीपों में आने वाले 25 देशों और का दौरा करेंगी. इस अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ हरी झंडी दिखा कर करेंगे. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का भी नारा बुलंद करने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है.

बाइकिंग क्वीन्स करेंगी 25 देशों की यात्रा.

पांच जून को ये महिलाएं अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रही हैं. तीन महाद्वीप एशिया, यूरोप और अफ्रीका के अलग-अलग देशों से ये तीनों बाइकर्स गुजरेंगी.

इस अभियान में शामिल तीनों महिलाओं का नाम जैनल शाह, रतूड़ी पटेल और जीनल शाह है. बताया जा रहा है कि बाइकिंग माउंट एवरेस्ट से शुरू होगी और फिर बेस कैंप तक जाएगी. इसके बाद किर्गिसतान-उजबेकिस्तान को पार करते हुए एशिया के अन्य देशों को पार कर यूरोप और अफ्रीका जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details