दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में आयरन की गोलियां खाने के बाद 40 छात्राएं बीमार

तेलंगाना के अदीलाबाद में एक आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान दी गई आयरन की गोली खाकर 40 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पतालच में भर्ती कराया गया.

आयरन की गोलियां खाने के बाद 40 छात्राएं बीमार

By

Published : Sep 7, 2019, 5:28 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:47 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में अदिलाबाद जिले के एक आवासीय विद्यालय में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत आयरन की गोलियां खाने के बाद करीब 40 छात्राओं ने मिचली की शिकायत की.

अधिकारियों ने यह जानकारी के अनुसार बीमार छात्रआओं में से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गटा है ताकि उनकी तबीयत पर नजर रखी जा सके.

अदिलाबाद के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थोडासाम चांडू ने कहा कि अनुकुंटा गांव के महात्मा ज्योतिबा फुले बालिका आवासीय विद्यालय के 10-15 साल की करीब 400 छात्राओं को राष्ट्रीय बाल विकास स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयरन की गोलियां खाने को दी गयी थीं. उनमें से करीब 40 ने मिचली की शिकायत की.

आयरन की गोलियां खाने के बाद 40 छात्राएं बीमार

पढ़ें-चिन्मयानंद की बढ़ सकती है परेशानी, सुप्रीम कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान

उन्होंने कहा कि हम 10-15 छात्राओं को राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करा रहे हैं ताकि उनकी तबीयत पर नजर रखी जा सके. बाकी छात्राओं की स्थिति अब ठीक है.

उन्होंने कहा कि ये दवाएं खाना खाने के बाद लेनी थीं लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ छात्राओं ने खाली पेट ये टेबलेट खा लिये.

आयरन की गोलियां खून की कमी से बचने के लिए दी जाती हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:47 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details