गोरखपुर :जनपद के पिपराइच इलाके में एक छात्रा ने गांव के शोहदे की छेड़खानी से आहत होकर खुद पर केरोसीन डाल कर आग लगा ली. आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उसकी मौत हो गई.
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की मां की 10 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी दादी ने लालन-पालन किया था. दादी का कहना है कि मृतका का सपना डॉक्टर बनने का था.
क्या है पूरा मामला
पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की पड़ोसी जनपद कुशीनगर के हेतिमपुर स्थित बालिका विद्यालय में इण्टरमीडिएट की छात्रा है. लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने पर वह घर आई हुई थी. कुछ दिनों से पड़ोसी के यहां ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी. आरोप है कि उसका पड़ोसी हरीश गौड़ ट्यूशन पढ़ने आते-जाते समय किशोरी से छेड़खानी करता था. इससे परेशान किशोरी ने इस बारे में दादी मां को बताया तो यह बात पिता को पता चली.
मृतका के पिता ने आरोपी के माता-पिता से मामले की शिकायत की. आरोप है कि आरोपी के माता-पिता ने किशोरी के परिजनों से दुर्व्यवहार किया. लोक-लाज के डर से परिवार के लोग पुलिस से शिकायत करने से हिचक रहे थे. सोमवार की शाम को किशोरी कोचिंग से लौट रही थी. तभी रास्ते में हरीश ने उसे रोक लिया और अश्लील हरकत करने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.