पुणे : वाशिम में एक चलती बस में 24 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वाशिम से गोंदिया जा रही एक निजी बस में मालेगांव इलाके के पास युवती से दुष्कर्म किया गया.
यह घटना 6 जनवरी की बताई जा रही है. यह बात युवती के पुणे पहुंचने के बाद सामने आई है. मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुणे पुलिस ने ट्रैवल कंपनी और समीर देवकर नामक व्यक्ति के खिलाफ युवती के साथ दुराचार करने और चाकू से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि समीर देवकर के बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही कंपनी का यात्रा लाइसेंस जब्त कर लिया गया है.