दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी - उन्नाव

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के बाद राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में पीड़िता को भर्ती किया गया था. अब उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है.

girl burnt alive after molestation in unnao
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को दिल्ली AIIMS किया जा रहा ट्रांसफर

By

Published : Dec 5, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली/लखनऊ :उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. लखनऊ में डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद आज पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया.

पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल लाया गया

आपको बता दें, पीड़िता की हालत के संबंध में जो भी अपडेट होगा, उसे समय-समय पर अस्पताल प्रशासन द्वारा मेडिकल बुलेटिन में जारी किया जाएगा. फिलहाल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सफदरगंज अस्पताल में पीड़िता को कराया गया भर्ती

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जला दिया था. बताया जा रहा है कि युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को जेल हुई थी. जमानत पर बाहर आए आरोपियों ने युवती को खेत में ले जाकर जिंदा जला दिया.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को जेल हुई थी. जमानत पर बाहर आए आरोपियों ने युवती को खेत में ले जाकर जिंदा जला दिया. महिला को लखनऊ एयरपोर्ट लाया जा चुका है. पीड़िता को दिल्ली इलाज के लिए भेजा जा रहा है.

जानकारी देतीं ईटीवी संवाददाता

मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ के डिविजनल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) रैंक के अधिकारी इस दल का नेतृत्व करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है.

इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'उन्नाव पीड़िता के स्वास्थ्य समाचार से मन आहत है. ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़िता जल्द स्वस्थ हो. कल भाजपा सरकार का बयान था यूपी में सब ठीक है. आज एक बयान और आया. लेकिन कानून व्यवस्था के बारे में झूठी बयानबाजी व झूठा प्रचार करने की जिम्मेदारी CM और उप्र सरकार की ही है.'

प्रियंका गांधी द्वारा किया गया ट्वीट

वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखकर जल्द-से-जल्द रिपोर्ट मांगी है.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया था. इसके बाद डाक्टरों ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया था. पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते एसपी विक्रांत वीर सिंह

लखनऊ सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि 'पीड़िता को 90 फीसदी जली अवस्था में सुबह करीब सवा दस बजे अस्पताल लाया गया.'

पीड़ित की हालत गंभीर

डॉ दुबे ने बताया की पीड़िता को तुरंत बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टरों की एक टीम निरंतर उसकी निगरानी कर रही है. उसकी हालत बहुत ही गंभीर है. अभी कुछ भी कहना मुश्किल है.

उनसे जब पूछा गया कि पीड़िता को क्या किसी अन्य बड़े अस्पताल में लखनऊ या बाहर भेजे जाने की संभावना है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नही कह सकता हूं. हमारी डाक्टरों की टीम बेहतर इलाज प्रबंधन में लगी है.

डॉ दुबे ने बताया कि पहली नजर में पीड़िता को देखने में लगता है कि उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है, बाकी यह जांच का विषय है.

युवती को जिंदा जलाया

  • बिहार थाना क्षेत्र में एक युवती को पांच लोगों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • डाक्टरों ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस की सुनवाई स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी

इससे पहले गुरुवार तड़के इस मामले पर एसपी विक्रांत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा,

बिहार थाना क्षेत्र में एक युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. युवती के अनुसार 5 लोगों ने उसे जलाया है, जिनमें पुलिस ने 3 आरोपियों शुभम त्रिवेदी, हरिशंकर त्रिवेदी और उमेश बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है. शेष 2 लोगों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बना दी गई हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित युवती ने मार्च महीने में दो लोगों के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था.
-विक्रांत वीर सिंह, एसपी

Last Updated : Dec 6, 2019, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details