दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉक्टर करते रहे ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन, लड़की बजाती रही पियानो

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिरला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक अलग तरीके का ऑपरेशन किया है. ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही सौम्या पियानो बजाती रही और डॉक्टरों ने सिर की हड्डी में छेद कर ट्यूमर निकाल दिया.

brain tumor surgery in gwalior
ब्रेन ट्यूमर के इलाज के दौरान लड़की बजाती रही पियानो

By

Published : Dec 13, 2020, 1:19 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिरला अस्पताल के डॉक्टरों ने लंबे अरसे से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही एक लड़की का अलग तरीके से ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान सौम्या को न तो बेहाेश किया गया और न ही उसे काेई तकलीफ हुई. वह पियानो बजाती रही और डॉक्टरों की टीम ने उसके सिर की हड्डी में छेद कर ट्यूमर निकाल दिया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के सिर के केवल उसी हिस्से को सुन्न किया गया था, जो बेहद जरूरी था.

ब्रेन ट्यूमर के इलाज के दौरान लड़की बजाती रही पियानो

सौम्या को आते थे मिर्गी के दौरे
मुरैना जिले के बानमौर कस्बे की रहने वाली नौ साल की सौम्या को मिर्गी के दौरे आते थे. जांच में पता चला कि उसके सिर की हड्डी में ट्यूमर है. यह ट्यूमर उस हिस्से में था, जो बेहद नाजुक था और ओपन सर्जरी करने में बच्ची की जान का जोखिम था. इसमें बच्ची को पैरालिसिस अटैक की भी संभावना थी. इसलिए डॉक्टरों ने बच्ची को बिना बेहोश किए उसके लगातार बातचीत की और उसे पियानो बजाने के लिए दिया.

ब्रेन ट्यूमर के इलाज के दौरान लड़की बजाती रही पियानो

डॉक्टरों ने अवेक क्रेनियोटॉमी यानी (कपाल छेदन) प्रक्रिया से हड्डी में छेद कर ट्यूमर निकाल दिया. सौम्या का ब्रेन ट्यूमर का इलाज तीन दिन पहले बिरला अस्पताल में हुआ था. डॉक्टरों ने बच्ची के डिस्चार्ज होने के बाद उसके फोटो को शेयर किया है.

पढ़ें:सेहत और पाचन तंत्र, दोनों के लिए गुणकारी है बैठ कर भोजन करना

ऑपरेशन के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं सौम्या
बिरला अस्पताल के चिकित्सकों ने इसे अपनी बड़ी सफलता बताया. शनिवार को इस बच्ची का डिस्चार्ज टिकट बनाकर उसे घर भेज दिया गया. फिलहाल उसे आराम करने की सलाह दी गई है.

अवेक क्रेनियोटॉमी प्रक्रिया में मरीज के उस हिस्से को सुन्न किया जाता है, जहां बेहद आवश्यकता होती है. ऑपरेशन के दौरान लड़की ने भी डॉक्टरों को अपने आत्मबल के कारण निराश नहीं होने दिया और अस्पताल के स्टाफ से वह लगातार बात करती रही और पियानो बजाती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details