पश्चिम बंगाल :भारत की आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने भाग लिया था, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जो एक नई प्रतीक या प्रतिमा के साथ उभरे, जिनकी छाप आज हर एक भारतीयों के दिल में है. बंगाल की एक ऐसी ही लड़की है, जिसने स्वतंत्रता सेनानियों को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे देख हर कोई हैरान है.
बंगाल के बालूरघाट की एक कॉलेज गर्ल जाह्ववी बसाक ने भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरे दूध की मलाई की एक परत पर चित्रित किये हैं. जाह्ववीवी बताती हैं कि उन्होंने क्रीम के आठ अलग-अलग कटोरे पर आठ अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरे चित्रित किए हैं, जिसके बाद उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.
लॉकडाउन के दौरान शुरू की थी पेंटिंग
जाह्ववी बताती हैं कि, लॉकडाउन के दिनों के दौरान उनका कॉलेज बंद था, तेजी से फैलती कोविड-19 महामारी के कारण इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी जरूरी था, इस कारण ना वे अपने दोस्तों से मिल सकीं और न ही कॉलेज जा सकीं.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
जाह्ववी ने बताया कि वे लॉकडाउन के खाली समय में कुछ अलग और नया करना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने फुर्सत के दिनों में पेंटिंग में ध्यान केंद्रित किया. अपने पहले प्रयास में वह क्रीम की एक परत पर पेंटिंग करने में सफल रहीं. इन सफल चित्रों की बनावट के चलते जाह्ववी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.