दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल की जाह्ववी ने दूध की मलाई पर उकेरे स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरे - milk cream

बंगाल की एक लड़की ने दूध की मलाई पर स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरे बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. जाह्ववी बसाक बताती हैं कि उन्होंने मलाई पर पेंटिंग करना लॉकडाउन के समय शुरू किया था.

Bengal painted faces
स्वतंत्रता सेनानी

By

Published : Nov 22, 2020, 8:17 PM IST

पश्चिम बंगाल :भारत की आजादी की लड़ाई में लाखों लोगों ने भाग लिया था, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जो एक नई प्रतीक या प्रतिमा के साथ उभरे, जिनकी छाप आज हर एक भारतीयों के दिल में है. बंगाल की एक ऐसी ही लड़की है, जिसने स्वतंत्रता सेनानियों को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे देख हर कोई हैरान है.

बंगाल के बालूरघाट की एक कॉलेज गर्ल जाह्ववी बसाक ने भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरे दूध की मलाई की एक परत पर चित्रित किये हैं. जाह्ववीवी बताती हैं कि उन्होंने क्रीम के आठ अलग-अलग कटोरे पर आठ अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरे चित्रित किए हैं, जिसके बाद उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.

दूध की मलाई पर बनाये स्वतंत्रता सेनानियों के चेहरे

लॉकडाउन के दौरान शुरू की थी पेंटिंग
जाह्ववी बताती हैं कि, लॉकडाउन के दिनों के दौरान उनका कॉलेज बंद था, तेजी से फैलती कोविड-19 महामारी के कारण इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी जरूरी था, इस कारण ना वे अपने दोस्तों से मिल सकीं और न ही कॉलेज जा सकीं.

लॉकडाउन के दौरान शुरू की थी पेंटिंग

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
जाह्ववी ने बताया कि वे लॉकडाउन के खाली समय में कुछ अलग और नया करना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने फुर्सत के दिनों में पेंटिंग में ध्यान केंद्रित किया. अपने पहले प्रयास में वह क्रीम की एक परत पर पेंटिंग करने में सफल रहीं. इन सफल चित्रों की बनावट के चलते जाह्ववी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

पढ़ें: मैनुअल स्कैवेंजिंग को खत्म करने के लिए शुरू हुआ यह चैलेंज

बता दें कि, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने हाल ही में पंजीकरण को स्वीकार करते हुए जाह्ववी को एक ई-मेल भेजा था.

दूध की मलाई पर की पेंटिंग
जाह्ववी बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान ड्राइंग के साथ ही मैंने अपना सारा समय बिताया है. मैं भविष्य में पेंटिंग सीखना चाहती हूं. इसके अलावा, मैं पेंटिंग के विभिन्न और नए तरीकों को सीखना चाहती हूं. एक दिन ड्राइंग अभ्यास के दौरान, मेरी मां ने हमेशा की तरह मुझे दूध दिया, लेकिन मैं उस दूध को पीना भूल गई, जिसके बाद मैंने दूध की मलाई पर ड्राइंग करने के बारे में सोचा.

स्वतंत्रता सेनानियों के बनाये चेहरे
एक ब्रश के जरिये मैंने क्रीम पर पेंटिंग करना शुरू कर दिया. कुछ प्रयासों के बाद मैं मलाई की परत पर एक स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर चित्रित करने में सक्षम रही, फिर मैंने मलाई के सात कटोरे लिए और उस पर सात और स्वतंत्रता सेनानियों का चित्र चित्रित किया, जिसमें मैं सफल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details