दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बहन के साथ मजाक पड़ा महंगा, गुदगुदी करते ही छज्जे से नीचे गिरी - बहन के साथ मजाक महंगा

छिंदवाड़ा के छोटी बाजार में बच्चों को मजाक बहुत महंगा पड़ गया. छज्जे से पैर लटका कर बैठी अपनी बहन को गुदगुदी करने पर वह मुंह के बल नीचे गिर गई. हालांकि गनीमत यह रही कि बच्ची को जरा भी चोट नहीं आई. पढ़ें विस्तार से....

random-incindent-girl-fall-down-from-balcony-in-chhindwara
बहन के साथ मजाक पड़ा महंगा

By

Published : May 5, 2020, 12:16 PM IST

छिंदवाड़ा :छोटे-छोटे मजाक कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला छिंदवाड़ा में. जहां छज्जे से पैर लटकाकर बैठी अपनी बहन को गुदगुदी करने पर वह मुंह के बल नीचे गिर गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हालांकि, बच्ची को जरा भी चोट नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक शहर के छोटी बाजार में रहने वाले साहू परिवार की बच्ची अपनी सहेली के छज्जे से पैर नीचे डालकर बैठी थी. इसी दौरान बच्ची के भाई ने हंसी-ठिठोली करते हुए कुर्सी की सहायता से बहन के पैर में गुदगुदी लगाई. जैसे ही पैर में गुदगुदी लगी बच्ची ने अपने पैर हटा लिए और वह धड़ाम से छत से जमीन पर गिर गई.

बहन के साथ मजाक पड़ा महंगा

जानें ये भी-पहले ही दिन शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, बेंगलुरु में युवक ने खरीदी ₹52 हजार की शराब

इस घटना का वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे खुली छत से बड़ी घटना हो सकती है या फिर छोटे-छोटे मजाक भी जानलेवा साबित हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details