खम्ममः सोमवार को आंध्र प्रदेश के खम्मम में एक छात्रा की बीसी वेलफेयर हॉस्टल में आग लगने के कारण मौत हो गई . मृतक छात्रा की पहचान कक्षा चार में पढ़ रही 10 साल की स्पंदना से हुई. वहीं, इस हादसे में चार अन्य छात्र घायल हो गये, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
शॉट सर्किट के कारण लगी आग. जिला अग्निशमन अधिकारी एसके करीम ने कहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लग गयी. जिस कमरे में छात्रा थी वह बहुत छोटा था और इससे निकलने का केवल एक स्थान था. इसलिए जब आग लगी तो वह बाहर नहीं निकल पाई.
उन्होंने आगे कहा, हॉस्टल के अन्य बच्चों को उनके रुम से निकलने मे सक्षम रहें परंतु स्पंदना काफी डरी हुई थी इसलिए वह बाहर आ नहीं पायी. लोगों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने हास्टल के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पढ़ें: महाराष्ट्र के डोंगरी में गिरी बहुमंजिला इमारत, 12 के मरने की आशंका
क्या है पूरा मामला
- रविवार का रात में शाट सर्किट की वजह से आग लग गई.
- रात के समय सभी बच्चे सो रहे थे.
- आग लगने की वजह से एक छात्रा की मौत और चार छात्र घायल हो गये.
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
- पुलिस ने हास्टल के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.