दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेट्रीमोनियल साइट के जरिए बढ़ी करीबी, ठग लिए 10 लाख - दस लाख रुपए की ठगी

मेट्रीमोनियल साइट के जरिए रिश्ते तलाशने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक को मेट्रीमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर युवती ने करीब दस लाख रुपए ठग लिए. युवती लगातार पांच महीने तक अलग-अलग बहाना बनाकर पैसे ऐंठती रही. इसके बाद अचानक उसने युवक से सारे संपर्क तोड़ लिए.

girl cheated 10 lakhs
girl cheated 10 lakhs

By

Published : Jan 17, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:13 PM IST

लखनऊः राजधानी के एक युवक को अपने जाल में फंसा कर युवती ने दस लाख रुपए से अधिक ठगी कर ली. जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से संपर्क कर चार-पांच महीनों तक शादी का झांसा देकर युवती ने कई बार में छह लाख से अधिक रुपए ठग लिए.

यहां तक कि युवती ने लखनऊ आकर पीड़ित के साथ तीन लाख रुपए की शादी की शापिंग भी की. जब तक पीड़ित को ठगी का पता लगता लड़की ने अपने सारे कांटेक्ट और प्रोफाइल को बंद कर दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

युवती ने ठग लिए 10 लाख

जीवनसाथी डॉट कॉम पर हुई मुलाकात

लखनऊ के हजरतगंज इलाके के रहने वाले मनोज अग्रवाल शादी के नाम पर ठगी के शिकार हुए हैं. उन्होंने जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल रजिस्टर्ड करवाया था. एक दिन उनके पास प्रियंका सिंह नाम की लड़की का रिक्वेस्ट आया.

इसके बाद मनोज और प्रियंका के बीच चैटिंग और फोन पर बातें शुरू हो गई. धीरे-धीरे मनोज प्रियंका के प्यार के जाल में फंस गया. पीड़ित मनोज ने बताया प्रियंका से उनकी व्हाट्सएप पर चैटिंग 15 अगस्त से शुरू हुई और 3 जनवरी 2021 तक लगातार चलती रही.

पूर्व आयकर अधिकारी बताकर झांसा देती रही युवती
मूलरूप से झारखंड के रहने वाले मनोज अग्रवाल सप्रू मार्ग पर पान की दुकान चलाते हैं और काफी दिनों से शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. मनोज ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया. एक दिन उनके पास प्रियंका सिंह नाम की लड़की का रिक्वेस्ट आया. देखने में प्रियंका काफी सुंदर थी इसलिए उन्होंने हामी भर दी. फिर प्रियंका से चैटिंग शुरू हो गई.

लखनऊ आकर तीन दिन होटल में रुकी
प्रियंका ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सारी फैमिली का परिचय भी कराया. खुद को बिहार के नदवा की रहने वाली लड़की ने बताया कि वह आयकर अधिकारी थी, नौकरी छोड़ दी और आईएएस की तैयारी कर रही है.

उसने बताया कि उसके पास जमीन जायदाद की कोई कमी नहीं है. इसके बाद प्रियंका पढ़ाई के नाम पर लगातार पैसों की डिमांड करती रही और वह पैसे भेजता रहा. मनोज ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रियंका उससे मिलने के लिए लखनऊ भी आई और होटल में 3 दिन तक रुकी. इसके बाद उसे प्रियंका पर विश्वास हो गया.
पढ़ें- दो मासूमों के लिए हैवान बना अपना ही बाप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
प्रतियोगी परीक्षा के नाम मांगती रही पैसे
शादी के नाम पर ठगी करने वाली प्रियंका लगातार प्रतियोगी परीक्षा के आई कार्ड दिखाती रही और उसके बदले पैसे लेती रही. यहां तक कि उसने खुद को यह बता दिया कि वह अप्रैल में आईएएस के रिजल्ट में पास होगी. इसके बाद मनोज का खुशी का ठिकाना न रहा और वह खुशी-खुशी अपना सब कुछ लुटाते रहे. धीरे-धीरे करके मनोज ने प्रियंका के खाते में 680000 रुपए भेज दिए.

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details