दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: हनीट्रैप में फंसा कारोबारी, युवती ने ज्वेलरी-कार समेत वसूले करोड़ों रुपए - फेसबुक से हनी ट्रैप की साजिश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हनीट्रैप के जरिए कारोबारी से 1 करोड़ से अधिक रुपए और 1 क्रेटा कार लेने का मामला सामने आया है.

हनीट्रैप में फंसा कारोबारी

By

Published : Sep 27, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:21 AM IST

रायपुर: मध्यप्रदेश में हनीट्रैप का मामला अभी थमा भी नहीं था कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरमें हनीट्रैप के जरिए कारोबारी से ब्लैकमेल कर 1 करोड़ से अधिक रुपए और 1 क्रेटा कार लेने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के पास से दो महंगी कार, सोने की ज्वेलरी समेत 47 लाख 50 हजार रुपए नकद जब्त किया है.

दरअसल, साल 2012 में कारोबारी चेतन शाह से युवती ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की. कुछ दिनों की दोस्ती के बाद वह चेतन से मिलने रायपुर पहुंची. इसके बाद दोनों रायपुर और बिलासपुर में मिलते रहते थे. कुछ दिनों बाद युवती परिवार सहित रायपुर में रहने लग गई और कारोबारी दोस्त पर शादी का दबाव बनाने लगी. कारोबारी के शादी से इंकार करने पर पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगी.

हनीट्रैप में फंसा कारोबारी, देखें वीडियो.

ब्लैकमेल का खेल
कारोबारी के शादी से इंकार के बाद युवती ने पैसे की मांग शुरू कर दी और पैसे नहीं देने पर उसके परिवार और समाज में उसके साथ अपने संबंध उजागर करने की धमकी देने लगी. इन चार सालों में युवती ने कारोबारी से 1,38,51,000 रुपए और 14 लाख रुपए की 1 क्रेटा कार वसूल ली. इसके बाद कुछ दिनों से 25 लाख रुपए की मांग कर रही थी. इसके बाद कारोबारी ने पंडरी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details