नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आजम खान पर तीखा हमला किया है. सिंह ने कहा कि चुनाव खत्म होने पर रामपुर आऊंगा और दिखाऊंगा कि बजरंगबली क्या हैं.
उन्होंने आजम खान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आएंगे और बताएंगे कि बजरंगबली कौन हैं.
आजम खान का एक वीडियो ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि 'आज़म खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी को गाली दिया, अब हमारे भगवान को गाली दे रहा …आज़म खान, बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंग बली क्या हैं?'
आजम खान ने क्या कहा था
अली और बजरंग मामले पर लोगों से अपील करते हुए आजम खान ने कहा कि आपस के रिश्ते को अच्छा करो, अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ, मैं तो एक नाम दिए देता हूं बजरंग अली.
मायावती और योगी आदित्यनाथ का बयान
योगी ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में अहम शख्सियत 'अली' और हिंदू देवता 'बजरंगबली' के बीच मुकाबले से की थी. उन्होंने कहा कि 'अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है, तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है.'
योगी ने देवबंद में बसपा प्रमुख मायावती के उस भाषण की तरफ इशारा करते हुए यह टिप्पणी की थी, जिसमें मायावती ने मुस्लिमों से सपा-बसपा गठबंधन को वोट देने की अपील की थी.
योगी ने चुनाव आयोग से इस बयान के लिए माफी मांग ली है. योगी ने कहा कि आगे से वे ऐसा बयान नहीं देंगे.