नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है किनीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस चीज को लेकर किसी को कोई दुविधा नहीं रखनी चाहिए. हम लोग राज्यहित व राष्ट्रहित को देखते हुए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2000 में बीजेपी 66 सीट जीती एवं नीतीश जी के पास 36 सीट थी तब भी बीजेपी ने नीतीश को सीएम बनाया था. बता दें जदयू 43 सीटें जीती है.
वहीं बिहार चुनाव में मिली हार के बाद से महागठबंधन के नेता आरोप लगा रहे हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़-छाड़ करके महागठबंधन के कई प्रत्याशियों को हराया गया है. महागठबंधन के नेता कल रात में पटना में चुनाव आयोग भी गए थे. इसपर उन्होंने कहा कि हमेशा हार के बाद विपक्ष ईवीएम पर ठीकरा फोड़ता है. संवैधानिक संस्थाओं पर भी विपक्षी दलों को भरोसा नहीं है. जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह की बात महागठबंधन के लोग कर रहे है लेकिन जनता सच जानती है.
गिरिराज सिंह से खास बातचीत उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को थका हुआ कह रहे थे लेकिन जनता ने उन्हें थका दिया. महागठबंधन को जनता ने हराया है. पहले राजद के 80 विधायक थे. अब घटकर 75 हो गए. इस चुनाव में जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी बिहार में पांच सीटें जीत गयी. यह चिंता का विषय है. ओवैसी जहरीली भाषा बोलते हैं. जहर फैलाने का काम करते हैं. वह बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करेंगे.
गिरिराज ने कहा कि बिहार चुनाव में NDA को तो बड़ी जीत मिली ही. BJP 74 सीटें जीती. गुजरात में आठ सीट पर विधानसभा उपचुनाव हुए. 8 सीट BJP जीत गई. यूपी में 7 सीट पर उपचुनाव हुए व 6 सीट बीजेपी जीती. एमपी में 27 सीट पर विस उपचुनाव हुए, 20 सीट जीती. कर्नाटक, तेलंगाना में भी बीजेपी विस उपचुनाव जीती. पूरा देश बीजेपी के साथ है.
बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. 14 सीमांचल में और छह मिथिलांचल में. सीमांचल में 24 सीटें हैं. इनमें से पांच सीटों पर एआईएमआईएम की जीत हुई है. ये हैं बायसी, बहादुरगंज, जोकीहाट, कोचाधाम और अमौर. कांग्रेस ने पिछली बार सीमांचल से 9 सीटें जीती थी.
- जोकीहाट से एआईएमआईएम के शाहनवाज आलम ने राजद के सरफराज आलम को हराया.
- कोचाधाम से एआईएमआईएम ने इजहार असफी ने जेडीयू के उम्मीदवार को हराया.
- अमौर से एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस उम्मीदवार (जलील मस्तान) को हराया.
- बहादुरगंज से एआईएमआईएम के अंजार नईमी ने कांग्रेस के तौसीफ आलम को हराया.
- बायसी से एआईएमआईएम के सैयद रुकनुद्दीन ने जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें:बिहार में पार्टी की सफलता से गदगद ओवैसी बोले- अब बंगाल-यूपी की बारी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के औरंगाबाद से लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन उन लोगों के मुँह पर कड़ा तमाचा है जिन्होंने पार्टी पर भाजपा की 'बी-टीम' होने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैं असदुद्दीन ओवैसी और एआईएमआईएम में अपना विश्वास जताने के लिए बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. आज का नतीजा उन लोगों के चेहरे पर एक कड़ा तमाचा है, जिन्होंने आरोप लगाया कि हम जहां भी चुनाव लड़ते हैं, हम वहां उन लोगों के वोट काटते हैं.