नई दिल्ली: केंद्र सरकार मछली पालन के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है. पहले लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट पहले था, उसे 47 हजार करोड़ पर ले जाने में कामयाबी मिली है. ये कहना है केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह का.
गिरिराज सिंह ने कहा कि मछली के प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की आमदनी दोगुनी करने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां झींगा मछली पाले जाते हैं समुंद्र के खारे जल में वह लगभग 13 लाख हेक्टेयर है.
बकौल गिरिराज, हम अभी 2 लाख से नीचे हैं, प्रोडक्शन को बढ़ाएंगे उन्होंने कहा कि इनलैंड फिशरी को बढ़ावा दिया जाएगा, डीप सी फिशिंग की ओर भी तेजी से बढ़ेंगे
मीडिया से बात करते गिरिराज सिंह गिरिराज सिंह ने ने कहा कि वह हर कार्य करेंगे जिससे मत्स्य पालन (fishery) इंडस्ट्री और मछुआरों की आमदनी दोगुनी हो. बता दें कि गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. ये भी पढ़ें:
अमेरिकी तकनीक से बढ़ेगी गायों की संख्या बता दें मछली निर्यात के दिशा में सरकार मजबूती से काम कर रही है, कुछ दिन पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगले 5 साल में मछ्ली निर्यात को एक लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है.