नई दिल्ली: नए भारत की जरूरत जनसंख्या नियंत्रण विषय पर दिल्ली के हिंदी भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद थे. इस दौरान गिरिराद सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ये बढ़ती जनसंख्या कैंसर की दूसरी स्टेज की तरह है. इसे इसी तरह छोड़ दिया गया तो ये चौथे स्टेज का हो जाएगा, यानि लाइलाज हो जाएगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में तेजी से आबादी बढ़ रही है, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. 2008 से मैं इस मुद्दे को उठा रहा हूं. पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे पर बोला है. मैं कहना चाहता हूं कि विकास हो या सामाजिक समरसता इनके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती हुई आबादी विस्फोटक है. आगे वे कहते हैं कि ये कानून नहीं बना तो न विकास होगा न सामाजिक समरसता बचेगी. एक कड़ा कानून जनसंख्या नियंत्रण पर बनना चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून में वोट के सौदागर बाधक बन रहे हैं.