दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा : गिरिराज - लोकसभा चुनाव

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का नेतृत्व करेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाह के बयान का समर्थन किया है. जानें क्या कुछ कहा गिरिराज सिंह ने

रचनात्मक चित्र

By

Published : Oct 20, 2019, 8:23 AM IST

पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

बता दें, भाजपा प्रमुख अमित शाह ने स्पष्ट बयान दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का नेतृत्व करेंगे.

अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बिहार में जेटली की प्रतिमा की जाएगी स्थापित : नीतीश

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है, हम लोग उस निर्णय के साथ हैं. स्वाभाविक है कि बिहार में राजग चुनाव लड़ेगा जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं.

गिरिराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम बराबरी की सीटों पर चुनाव लड़े थे. उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव भी इसी आधार पर लड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details