दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या केस: SC के फैसले पर गिरिराज बोले, करोड़ों हिंदुओं को मिलेगा न्याय - ayodhya hearing to finish in october

अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा है कि सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी. इसी विषय पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Sep 18, 2019, 8:48 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:59 AM IST

नई दिल्लीः अयोध्या राम मंदिर विवाद में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 18 अक्टूबर तक इस मामले की सुनवाई पूरी हो जाएगी, लेकिन सभी पक्ष इसके लिए प्रयास करें. साथ में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के रास्ते को भी खुला रखा है.

देश के कुछ सबसे बड़े मुकदमों में से एक अयोध्या राम मंदिर विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ईटीवी भारत से खास बातचीत

पढ़ें-अयोध्या मामले में 18 अक्टूबर तक पूरी हो सकती है सुनवाई : CJI

उन्होंने कहा, मुख्य न्यायाधीश के बयान के बाद देश के करोड़ों हिंदुओं में एक आस जगी है. उनके दिलों में जो संशय की स्थिति बनी हुई थी वह दूर होगी. उन्हें उम्मीद है कि 18 अक्टूबर तक बहस पूरी कर ली जाएगी और 17 नवंबर तक राम मंदिर कोई न कोई बड़ा फैसला आएगा.

उन्होंने आगे कहा, यह संभव तभी हो पाया है जब सुप्रीम कोर्ट ने डे टुडे सुनवाई करना शुरू किया. इससे पहले कांग्रेस इस मसले को हमेशा से लटकाए हुए थी.

गिरिराज ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि 1947 में जवाहर लाल नेहरू ने इसे राजनीतिक रंग देते हुए एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया था. राम मंदिर के मुद्दे को उन्होंने वोट बैंक की राजनीति से जोड़ दिया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 2:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details