दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के विकास लिए जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण : गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान का समर्थन किया है. भागवत का समर्थन करते हुए गिरिराज ने कहा कि देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए हमें सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण करना होगा.

By

Published : Jan 18, 2020, 6:29 PM IST

ETV BHARAT
गिरिराज सिंह भाजपा नेता

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्ण रूप से महमति जताई है.

भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आरएसएस प्रमुख समाज में रहते हैं, समाज की अच्छाई और बुराई को देखते हैं और उसी हिसाब से देशहित की बातों पर अपनी भावना व्यक्त करते हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से खास बातचीत.

गिरिराज ने कहा, '1978 में चाइना की जीडीपी भारत से कम थी, लेकिन आज चाइना की जीडीपी हमसे ज्यादा है.क्योंकि चाइना ने उसी साल जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर अपनी आबादी में 50 करोड़ तक की रोक लगाई. हमारे संसाधन सीमित हैं और और हमारी आबादी लागतार बढ़ती जा रही है.'

उन्होंने कहा, 'अगर हम विकास करना चाहते हैं तो हमें जनसंख्या पर नियंत्रण लाना होगा. हमें एक कड़ा कानून बनाना होगा और उल्लंघन करने वाले का मतदान का अधिकार समाप्त कर देना चाहिए, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए उनपर आर्थिक दंड लगाया जाए.'

पढ़ें-मोहन भागवत की तस्वीर संग नया भारतीय संविधान बुकलेट वायरल, संघ ने दर्ज कराया केस

गिरिराज ने कहा कि इस कानून के दायरे के अंदर सभी धर्मों के लोगों को लाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर इस बात को लेकर कोई विरोध करता है तो यह गलत है. यहां तक कि इंडोनेशिया और जकार्ता जैसे मुस्लिम बहुल देशों में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून है.जब हम भारत में इस पर कानून लाने की बात होती है इसे वोट बैंक और धर्म की नजर से देखा जाता है, जिसकी वजह से इसका विरोध किया जाता है.'

उन्होंने कहा कि अगर हम इस जनसंख्या वृद्धि को रोकने में नाकाम रहते हैं तो यह देश के विकास समरसता में बाधक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details