दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिरिराज बोले, 'पाक डर से थर-थर कांप रहा है' - Sheikh Rashid Ahmed

'प्रधानमंत्री इमरान खान चूहे की तरह बिल से बाहर निकले और एक बयान देकर फिर बिल में घुस गये और अब रेल मंत्री चूजा बन कर बाहर आए हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं.'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Feb 20, 2019, 9:01 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान और रेल मंत्री शेख रशीद अहमद को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाक में पीएम इमरान महज एक कठपुतली हैं और इस वक्त पाकिस्तान डर से थर-थर कांप रहा है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है. उन्होंने कहा, 'कल प्रधानमंत्री इमरान खान चूहे की तरह बिल से बाहर निकले और एक बयान देकर फिर बिल में घुस गये और अब रेल मंत्री चूजा बन कर बाहर आए हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं.'

गिरिराज ने कहा, 'पाक रेल मंत्री बोलते हैं कि मंदिर में घंटी बंद करवा देंगे. वो ये ना भूले कि पाकिस्तान के हर नागरिक के डीएनए में वही मंदिर की घंटी है. भारत को जवाब देने से पहले पाकिस्तान को 1965, 1971 और कारगिल युद्ध जरूर याद कर लेना चाहिये.'

देखें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हुई बातचीत

उन्होंने कहा, 'जब जैश ने जिम्मेदारी ले ली है और जैश के कमांडर एनकाउंटर में मारे गए हैं, तो और कौन से सबूत चाहिये. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और भारत पुलवामा का जवाब देगा.'

गौरतलब है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि अगर किसी ने पाकिस्तान की तरफ मैली आंख से देखा तो वो आंखें निकाल दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि न फिर घास उगेगी, न चिड़ियां चहकेगी और न मंदिरों में घंटियां बजेगी.

पढ़ें:वैश्विक आतंकी घोषित हो मसूद अजहर, UN में फ्रांस रखेगा प्रस्ताव !

वहीं, अजहर मसूद पर चीन के रुख पर गिरिराज सिंह ने कहा कि फ्रांस अजहर मसूद को लेकर यूएन में मसौदा ला रहा है. पूरा विश्व उसे आतंकवादी मान रहा है. ऐसे में चीन को भी भारत का साथ देना चाहिये.

भारत और पाकिस्तान से यूएन की शांति बनाये रखने की अपील पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान गोलीबारी बंद कर, शांति की अपील नहीं करता, तब तक बातचीत की कोई गुंजाइश ही नहीं बनती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details