नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान और रेल मंत्री शेख रशीद अहमद को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाक में पीएम इमरान महज एक कठपुतली हैं और इस वक्त पाकिस्तान डर से थर-थर कांप रहा है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है. उन्होंने कहा, 'कल प्रधानमंत्री इमरान खान चूहे की तरह बिल से बाहर निकले और एक बयान देकर फिर बिल में घुस गये और अब रेल मंत्री चूजा बन कर बाहर आए हैं और ऐसे बयान दे रहे हैं.'
गिरिराज ने कहा, 'पाक रेल मंत्री बोलते हैं कि मंदिर में घंटी बंद करवा देंगे. वो ये ना भूले कि पाकिस्तान के हर नागरिक के डीएनए में वही मंदिर की घंटी है. भारत को जवाब देने से पहले पाकिस्तान को 1965, 1971 और कारगिल युद्ध जरूर याद कर लेना चाहिये.'
उन्होंने कहा, 'जब जैश ने जिम्मेदारी ले ली है और जैश के कमांडर एनकाउंटर में मारे गए हैं, तो और कौन से सबूत चाहिये. पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और भारत पुलवामा का जवाब देगा.'