दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गिरिराज ने ममता को दी चुनौती, 'राम भक्त को गिरफ्तार करके बताओ'

बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने पर सियासत तेज हो गई है. पहले अमित शाह ने अपनी रैली में जय श्री राम के नारे लगाए और ममता बनर्जी पर निशाना साधा और अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता को आड़े हाथों लिया है. जानें क्या कहा गिरिराज सिंह ने...

By

Published : May 8, 2019, 2:33 PM IST

गिरिराज सिंह और ममता बनर्जी. डिजाइन फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर 'जय श्री राम' बोलने पर निशाना साधा है. सिंह ने कहा कि ममता जय श्री राम बोलने पर जेल में डाल रही हैं और इस काम में विपक्ष उनका साथ दे रहा है. अगर विपक्ष की सरकार बन गई तो क्या जय श्री राम बोलना पाप हो जाएगा.

बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में वोट के लिए हिंदुओं के देवी-देवताओं को गाली देने का काम और उनका नाम लेने पर जेल में डालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं जय श्री राम बोलता हूं, अगर हिम्मत है तो हर चौकीदार और राम भक्त को गिरफ्तार करके बताओ.

उन्होंने कहा कि अगर ममता और विपक्ष की सरकार बनी तो जय श्री राम बोलना पाप होगा, देश द्रोह होगा. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर भगवान का नाम लेने पर जेल में बंद करोगे, देश द्रोह का कानून खत्म करोगे तो देश स्वीकार नहीं करेगा.

गिरिराज सिंह का बयान.

बता दें, चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण से एक रैली के लिए जा रही थीं, तभी वहां कुछ भाजपा कार्यकर्ता 'जय श्री राम' का नारा लगाने लगे. इससे ममता नारेबाजी कर रहे लोगों पर भड़क गईं.

पढ़ें-जय श्रीराम के नारों पर भड़कीं CM ममता, 3 गिरफ्तार, BJP का पलटवार

इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल में रैली कर जय श्री राम के नारे लगाए थे और ममता बनर्जी पर निशाना साधा था.

पढ़ें-शाह की चुनौती, 'लगाऊंगा जयश्री राम का नारा, जो करना है कर लें ममता'

उन्होंने कहा था कि ममता दीदी कान खोलकर सुन लो यह पश्चिम बंगाल है, पाकिस्तान नहीं है, यहां जय श्री राम बोलने से आप नहीं रोक सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details