पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सौ दिन के सफर को मोदी सरकार चरैवेति-चरैवेति के रूप में देखती है. इस मंत्र से उनका उद्देश्य था कि अभी रुकना नहीं है, थकना नहीं है. हम सतत् चल रहे हैं. उन्होंने कहा, जब से मोदी जी के नेतृत्व में शासन हुआ है. हम विकास के लिए, भारत की अस्मिता, भारत में भ्रष्टाचार और एक देश, एक कानून पर काम कर रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सरकार लगातार हर क्षेत्र में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कई एम्स बनाए जा रहे हैं. उज्जवला योजना लगातार चल रही है. भारत के वैज्ञानिक चांद तक पहुंच रहे हैं.
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...
वहीं, पाकिस्तान की गीदड़ भभकी पर गिरीराज ने कहा कि पाकिस्तान को लगातार निराशा मिलती रही है. इसके बावजूद वो सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान इतिहास देख ले. हमेशा मुंह की खाता रहा है. खिसयानी बिल्ली, खंभा नोचे की तरह कश्मीर मुद्दे पर बोल रहा है. 370 हटे एक महीने बीत गए. वहां कश्मीर में अमन-चैन है.