दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहां भी बांग्लादेशी घुसपैठी हैं, वहां NRC होना चाहिए : गिरिराज - Giriraj attacks congress

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर खुशी जाहिर की. वहीं, उन्होंने बिहार में एनआरसी, कश्मीर मुद्दे और झारखंड में रघुवर सरकार को लेकर जदयू की बयान पर प्रतिक्रिया दी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Sep 9, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:17 AM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सौ दिन के सफर को मोदी सरकार चरैवेति-चरैवेति के रूप में देखती है. इस मंत्र से उनका उद्देश्य था कि अभी रुकना नहीं है, थकना नहीं है. हम सतत् चल रहे हैं. उन्होंने कहा, जब से मोदी जी के नेतृत्व में शासन हुआ है. हम विकास के लिए, भारत की अस्मिता, भारत में भ्रष्टाचार और एक देश, एक कानून पर काम कर रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सरकार लगातार हर क्षेत्र में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कई एम्स बनाए जा रहे हैं. उज्जवला योजना लगातार चल रही है. भारत के वैज्ञानिक चांद तक पहुंच रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ईटीवी भारत से खास बातचीत

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...
वहीं, पाकिस्तान की गीदड़ भभकी पर गिरीराज ने कहा कि पाकिस्तान को लगातार निराशा मिलती रही है. इसके बावजूद वो सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान इतिहास देख ले. हमेशा मुंह की खाता रहा है. खिसयानी बिल्ली, खंभा नोचे की तरह कश्मीर मुद्दे पर बोल रहा है. 370 हटे एक महीने बीत गए. वहां कश्मीर में अमन-चैन है.

पढ़ें-अब सुशील मोदी को सौंप दें बिहार की गद्दी, केंद्र में सेवा दें नीतीश : संजय पासवान

बिहार में एनआरसी होनी चाहिए?
वहीं, बिहार में एनआरसी की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम दिवंगत इंदिरा गांधी जी ने पहले ही कहा था कि हमारे देश में जनसंख्या विस्फोट ज्यादा है. संसाधन कम हैं. घुसपैठियों को रोकना होगा. इंदिरा गांधी की इच्छा शक्ति वोट बैंक पर सिमट गई, लेकिन मोदी सरकार राष्ट्र के लिए सोचती है. इसलिए घुसपैठियों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

जदयू के बयान पर गिरिराज की प्रतिक्रिया
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जदयू की ओर से रघुवर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. इसपर गिरिराज ने कहा कि कौन क्या कहता है. वो अपना-अपना देखें. उन्होंने कहा कि हम ये जानते हैं कि झारखंड में रघुवर की बीजेपी सरकार ने बहुत काम किए हैं. रघुवर सरकार ने आदिवासियों के साथ-साथ हर तमगे के लिए काम किया है, जो अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details