नई दिल्ली/काठमांडू : 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत ने नेपाल के विभिन्न अस्पतालों, गैर-लाभकारी धर्मार्थ संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों को 30 एम्बुलेंस और छह बसें भेंट कीं.
काठमांडू में भारत के दूतावास में भारत का गणतंत्र दिवस मनाया गया.
समारोह की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई. इसके बाद चार्ज डी 'अफेयर्स अजय कुमार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संदेश को पढ़ा.
एम्बुलेंस और बसों को नेपाल के सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में नेपाल के साथ भारत की साझेदारी की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करने के लिए दिया गया.
काठमांडू में भारतीय दूतावास ने अपने एक बयान में कहा कि दूतावास ने नेपाल के विभिन्न अस्पतालों, गैर-लाभकारी धर्मार्थ संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों को 30 एम्बुलेंस और 06 बसें भेंट कीं, जिससे सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में नेपाल के साथ भारत सरकार की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि हुई.
भारत सरकार ने अब तक नेपाल में हजारों नेपाली लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा का विस्तार और हजारों छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न अस्पतालों, गैर-लाभकारी धर्मार्थ संगठनों और 77 जिलों के शैक्षणिक संस्थानों को 782 एम्बुलेंस और 154 बसें प्रदान की हैं.
दूतावास ने नेपाल के सभी प्रांतों में फैले 51 पुस्तकालयों और शैक्षणिक संस्थानों को किताबें भी भेंट कीं.
पढ़ें-भारत बांग्लादेश से सीमा विवाद सुलझा सकता है, तो नेपाल से क्यों नहीं : विदेश मंत्री ग्यावली
गणतंत्र दिवस समारोह में नेपाल में भारतीय समुदाय के लोगों, दूतावास के अधिकारियों और उनके परिवारों ने भाग लिया.
समारोह में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, काठमांडू, केंद्रीय विद्यालय और मॉडेम इंडियन स्कूल के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई. समारोह का समापन नेपाल सेना के बैंड द्वारा एक शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ.
इसके बाद कुमार द्वारा इंडिया हाउस में समारोह का आयोजन किया गया. नेपाल के उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस समारोह में 1500 से अधिक गणमान्य लोगों ने भाग लिया, जिसमें वरिष्ठ राजनीतिक नेता और 85 हस्तियां शामिल थीं.