तिरुवनंतपुरम :अंतरिक्ष परियोजना के लिए विशालकाय मशीन आज तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) पहुंच गई है. इस मशीन को एक साल पहले महाराष्ट्र से रवाना किया गया था. इसके बड़े आकार की वजह से इसे सड़क मार्ग के सहारे यहां पहुंचाया गया है. इसके साथ 32 स्टाफ मेंबर भी आए हैं.दरअसल यह ट्रक दिन में सिर्फ पांच किलोमीटर का सफर तय करता था, यही वजह है कि इसे पहुंचने में एक साल का समय लगा.
स्टाफ के एक सदस्य ने बताया कि वे आठ जुलाई 2019 को महाराष्ट्र से चले थे. एक साल में चार राज्यों से होते हुए वे तिरुवनंतपुरम पहुंच गए हैं. वे वीएसएससी में आज मशीन पहुंचाने की उम्मीद करते हैं.
यह एक एयरोस्पेस क्षैतिज आटोक्लेव है, जिसका उपयोग भारहीन सामग्री बनाने के लिए किया जाता है. यह वीएसएससी के लिए एक साल पहले महाराष्ट्र से निकला था.