कांगड़ा : शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. घृत पर्व के लिए मक्खन बनाने का कार्य लगातार चल रहा है. मंदिर के पुजारियों ने एक क्विंटल से अधिक मक्खन तैयार कर लिया है.
मंदिर में घृत पर्व के लिए तैयार किए जाने वाले मक्खन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी के दान का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में मंदिर प्रशासन के पास 30 क्विंटल से अधिक देसी घी पहुंच चुका है.
वरिष्ठ पुजारी एवं मंदिर ट्रस्ट के सदस्य पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि घी बनाने वाली एक निजी कंपनी ने लगभग 15 क्विंटल देसी घी मंदिर को दान में दिया है. वहीं श्रद्धालु भी लगभग 15 क्विंटल देसी घी मंदिर में दान कर चुके हैं.
आपको बता दें कि बज्रेश्वरी देवी मंदिर का मुख्य आयोजन घृत पर्व है. यह साल में एक बार मकर संक्रांति के दौरान मनाया जाता है. इस पर्व के आयोजन के पीछे कई तरह की मान्यताएं हैं.