हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के महापौर और उप महापौर पद के चुनाव बृहस्पतिवार को होंगे. टीआरएस सबसे बड़ा दल है तो दोनों पद पर उसके उम्मीदवारों के जीतने की संभावना अधिक है.
निगम के पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने 150 सीटों वाली जीएचएमसी में 56 सीटें जीतीं थी, जबकि भाजपा को 48, एआईएमआईएम को 44 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं.
भाजपा के एक सदस्य की मौत होने के बाद, सीटों की संख्या 47 रह गई है. भाजपा प्रवक्ता के कृष्ण सागर राव ने कहा है कि वह महापौर और उपमहापौर, दोनों पदों के लिए अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे. उन्होंने दावा किया कि टीआरएस, एआईएमआईएम के साथ पर्दे के पीछे सौदा कर महापौर का पद का चुनाव जीतने की जुगत में है.
उन्होंने कहा कि टीआरएस को जीएचएमसी चलाने के लिए जनादेश नहीं मिला है. यह त्रिकंशु था और काफी हद तक भाजपा की ओर झुका हुआ था.