दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने अजान को लेकर पीएम मोदी को लिख डाली चिट्ठी

रमजान के दौरान गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्या पर माइक से अजान और सेहरी के एलान पर रोक लगाने का आरोप लगा. हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी ने अपना फैसला पलट दिया. इस मामले पर गाजीपुर के सांसद ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. पढ़ें पूरी खबर...

ghazipur-district-magistrate-banned-on-azan-during-ramzan
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 27, 2020, 11:44 PM IST

लखनऊ : रमजान के दौरान गाजीपुर के जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्या ने माइक से अजान और सेहरी के एलान पर रोक लगा दी. हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी ने अपना फैसला उलट दिया.

सांसद अफजाल अंसारी का पीएम को पत्र

इस मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाधिकारी के इस बयान की निंदा की और इसे गैर जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर मस्जिदों में नमाज न होना तो ठीक है, लेकिन अजान पर पाबंदी ठीक नहीं है.

संबंधित पत्र

वहीं, इस मामले पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि रमजान के दौरान अजान पर रोक लगाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details