नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद कोर्ट नेढाई साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सिर्फ 23 दिन की सुनवाई में ही सबूतों और गवाहों के आधार पर आरोपी को कोर्ट ने दोषी पाया है. जिसके बाद आज सजा मुकर्रर की गई है और आरोपी को सजा ए मौत की सजा सुनाई गई है. बता दें कि 29 दिसंबर को मामले में आरोपपत्र दाखिल हुए थे और 23 दिन की सुनवाई में ये ऐतिहासिक फैसला आया है.
गाजियाबाद : रेप के आरोपी को कोर्ट ने 23 दिन के अंदर सुनाई फांसी की सजा - ढाई साल की बच्ची के रेप के बाद हत्या मामला
गाजियाबाद कोर्ट ने ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी को सजा ए मौत की सजा सुनाई है.
court
21 अक्टूबर को कवि नगर इलाके से ये मामला सामने आया था, बच्ची का शव झाड़ियों से बरामद किया गया था. मामले में बच्ची के पिता के दोस्त चंदन को गिरफ्तार किया गया था. जिस पर पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया था. तब से वह डासना जेल में बंद है. वकील के मुताबिक, इस मामले में 29 दिसंबर को आरोपपत्र दाखिल हुआ, जिसके बाद 22 दिन में ही आरोपी को दोषी करार दे दिया गया.
TAGGED:
ghaziabad rape case update