चंडीगढ़ :पंजाब की नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अंतर्गत रेलवे लाइन के पार सतलज नदी के किनारे घरत वास के निवासी कई सुविधाओं से वंचित हैं. लॉकडाउन के दौरान कामकज ठप होने के कारण इन लोगों को दो वक्त का भोजन भी नहीं मिल पा रहा है.
इन लोगों का हाल जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने इलाके का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि उनके पास अपने घर तक नहीं हैं और न ही बिजली की कोई सुविधा है.
एक स्थानीय निवासी ने कर्मचंद ने बताया लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से उन्हें कोई राहत नहीं दी गई. उनको सरकार द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी गई है. यहां तक न यहां कोई स्कूल तक नहीं है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार भी खत्म हो गया है.
पढ़ें - पश्चिम बंगाल : बांग्लादेशी कैदियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू
उन्होंने बताया कि वह लगभग सौ वर्ष पहले अपने पूर्वजों के साथ यहां आए थे और तब से ही यहां रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले यहां 40 घर थे, जो 1988 की बाढ़ में बह गए थे. बाढ़ से गंभीर क्षति हुई. कई लोग यहां से चले गए और लगभग 20 लोग बेघर हो गए.