श्रीनगर : लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने रविवार को श्रीनगर स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सेना की 15वीं कोर की कमान लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को सौंप दी. बता दें कि इस कोर को चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है. यह भारतीय सेना की सबसे प्रतिष्ठित कोर है. कमान संभालने के बाद से कश्मीर में होने वाले सभी सैन्य अभियान लेफ्टिनेंट जनरल राजू के निगरानी में होगा.
गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट ढिल्लों ने आतंकरोधी अभियानों के संचालन का लंबा अनुभव है. ढिल्लों ने अपने कार्यकाल के दौरान अनुच्छेद 370 और पुलवामा आईईडी जैसी घटनाओं को नियंत्रित किया है.
लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों का 35 साल का शानदार सैन्य कार्यकाल रहा है. इस दौरान उन्होंने सेना और नागरिकों के बीच आपसी तालमेल बैठाने में अहम भूमिका निभाई है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अपने सैन्य अभियानों के जरिए उन्होंने आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क को खत्म किया और पुलवामा हमले के अपराधियों को 100 घंटे के अंदर खत्म करने के साथ कई आतंकी नेताओं को निष्प्रभावी कर किए हैं.
नियंत्रण रेखा के पार से संघर्ष विराम उल्लंघन पर जवाबी प्रतिक्रिया और आतंकी लॉच पैड को सक्रिय न होने में भूमिका निभाई. उन्होंने घाटी में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. बता दें कि यह बयान गत पांच अगस्त को आया था.