जयपुर : प्रदेश में एक बार फिर कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर रोक लग गई है. राज्य की गहलोत सरकार ने 15 सितंबर से हटाई गई रोक पर फिर से रोक लगा दी है. प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी किए गए परिपत्र में 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक हटाए गए तबादलों पर फिर से बैन लगाने के निर्देश दिए गए हैं. परिपत्र में प्रशासनिक सुधार विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों को एपीओ कर इच्छुक स्थानों पर तबादला करने पर शक्ति दिखाते हुए यह आदेश जारी किया है.
31 अक्टूबर को खत्म हो गई थी मियाद
गहलोत सरकार ने अधिकारी और कर्मचारी के तबादलों पर रोक लगा दी है. 31 अक्टूबर को तबादला करने की मियाद समाप्त हो गई थी. राज्य सरकार ने 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश में लगे तबादलों से प्रतिबंध हटाया था. 31 अक्टूबर को तबादला करने की अवधि समाप्त होने के बाद सरकार ने इसे नहीं बढ़ाया है. प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध लग गया है.
पढ़ें:सीएए पर एनडीए में दो फाड़, योगी के बयान को नीतीश ने कहा 'फालतू बात'