नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने देश के नए वायुसेना प्रमुख के रूप में आज पदभार संभाल लिया है. उन्होंने एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ की जगह ली. धनोआ आज अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो गए.
इस नियुक्ति पर ईटीवी भारत ने रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पदभार ऐसे समय में संभाला है जब भारत देश सकारात्मक बदलाव से गुजर रहा है. जहां भारत की छवि, भारतीय फौज की छवि और भारत की विदेश नीतियों की मान्यता आकाश को छू रही है.
रक्षा विशेषज्ञ विंग कमांडर प्रफुल बक्शी से ईटीवी भारत की बातचीत पढ़ें-एयरमार्शल आरके सिंह भदौरिया बने नए IAF चीफ, बीएस धनोवा ने सौंपी कमान
बक्शी ने आगे कहा, नए वायुसेना प्रमुख को राफाल सहित सभी आधुनिक एयरक्राफ्ट की अच्छी समझ है. उन्होंने राफाल के इंडक्शन में प्रमुख योगदान दिया है. वे खुद एक अव्वल दर्जे के फाइटर पायलट हैं. वह एयर फोर्स की सभी गतिविधियों को समझते हैं. वायुसेना को आगे बढ़ने की जो जिज्ञासा है उसके लिए हमे जो वायुशक्ति की जरूरत होगी वह एक सक्षम नेतृत्व के हाथ मे होनी चाहिए.
आपको बता दें, भदौरिया वायुसेना के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसपर बक्शी ने कहा, वायुसेना को पता था कि वे एक बहुत सक्षम अधिकारी हैं . जो भी चुनौतियां हैं वे उन्हें अच्छी तरह समझते है चाहे वो चीन या फिर पाकिस्तान हो, भारत की वायुसेना अब प्रोफेशनल हाथों में है.
पाकिस्तान और चीन पर बोलते हुए बक्शी ने कहा कि पाकिस्तान तो भारत के नियंत्रण में है पर चीन हमारे लिए खतरा है. वह एक बड़ा देश है. उसके पास हमसे ज्यादा साजो सामान है, वह कई क्षेत्रों में हमसे आगे है. पर भारतीय सुरक्षा बलों की कार्यप्रणाली, भारत नीतियों और खासकर ट्रेनिंग का स्तर चीन भी मानता है.