नई दिल्ली: प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में भारत का पहला एंडी स्मॉग टावर लगाया गया है. दरअसल गौतम गंभीर फाउंडेशन द्वारा लाजपत नगर के खुले भाग में पहला एयर-प्यूरीफायर सिस्टम लगाया गया, जिसका उद्घाटन आज पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने किया.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले से ही खतरनाक स्तर से कई गुना ज्यादा बढ़ा हुआ है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सरकार को फटकार लगा चुकी है. इस दिशा में सांसद गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने लोगों को शुद्ध हवा देने के लिए पहली बार एक अच्छी पहल की है.
इसे भी पढ़ें- हाल फिलहाल दिल्ली वासियों को नहीं मिलेगी प्रदूषण से राहत