नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने पटपड़गंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि नेगी के मंडावली में बनाये गए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व निगम मेयर बिपिन बिहारी सिंह और कई निगम पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गौतम गंभीर ने मनीष सिसोदिया को बताया शराब माफिया - गंभीर ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भाजपा से उम्मीदवार रवि नेगी के द्वारा मंडावली में बनाये गए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें शराब माफिया तक बता दिया.
![गौतम गंभीर ने मनीष सिसोदिया को बताया शराब माफिया ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5819786-559-5819786-1579832707444.jpg)
नामांकन रद्द करवाया
गौतम गंभीर ने आरोप लगाया की मनीष सिसोदिया ने रवि नेगी का निगम चुनाव में नामांकन रद्द करवाया था और लोकसभा चुनाव में उनका भी नामांकन रद्द करवाने की कोशिश की थी. सिसोदिया ने उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया. गंभीर ने कहा कि मनीष सिसोदिया अपनी पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं करते हैं. एक सीट जीतने के लिए उन्होंने महिला कार्यकर्ता की इज्जत दांव पर लगा दी.
'शराब माफिया हैं सिसोदिया'
गंभीर ने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब माफिया हैं. उन्होंने सिर्फ दिल्ली में शराब के ठेके खोलने का काम किया है. गंभीर ने कहा कि गाजीपुर लैंड फील साइट की हालत देखने एक बार भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया नहीं गए, अब चुनाव के वक़्त उसपर राजनीति कर रहे हैं.