दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 24, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 5:04 AM IST

ETV Bharat / bharat

गौतम गंभीर ने मनीष सिसोदिया को बताया शराब माफिया

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भाजपा से उम्मीदवार रवि नेगी के द्वारा मंडावली में बनाये गए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें शराब माफिया तक बता दिया.

ETV BHARAT
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते गौतम गंभीर

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने पटपड़गंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि नेगी के मंडावली में बनाये गए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व निगम मेयर बिपिन बिहारी सिंह और कई निगम पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते गौतम गंभीर

नामांकन रद्द करवाया
गौतम गंभीर ने आरोप लगाया की मनीष सिसोदिया ने रवि नेगी का निगम चुनाव में नामांकन रद्द करवाया था और लोकसभा चुनाव में उनका भी नामांकन रद्द करवाने की कोशिश की थी. सिसोदिया ने उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया. गंभीर ने कहा कि मनीष सिसोदिया अपनी पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं करते हैं. एक सीट जीतने के लिए उन्होंने महिला कार्यकर्ता की इज्जत दांव पर लगा दी.

'शराब माफिया हैं सिसोदिया'
गंभीर ने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब माफिया हैं. उन्होंने सिर्फ दिल्ली में शराब के ठेके खोलने का काम किया है. गंभीर ने कहा कि गाजीपुर लैंड फील साइट की हालत देखने एक बार भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया नहीं गए, अब चुनाव के वक़्त उसपर राजनीति कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 5:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details