लखनऊः उत्तर प्रदेश में भगवान राम की नगरी अयोध्या में स्वर्गद्वार के नाम से एक ऐसा मोहल्ला है, जिसकी मान्यता विष्णु पुराण और वाल्मीकि रामायण में मिलती है. इसी स्वर्गद्वार में रहने वाले महंत उमेश दास ने बताया कि क्यों इसे स्वर्ग द्वार कहा जाता है और इसके पीछे का रहस्य क्या है.
महंत उमेश दास ने बताया कि इस स्वर्गद्वार की स्थापना विश्वामित्र ने की थी. विश्वामित्र ने राजा त्रिशंकु की सेवा से खुश होकर वरदान मांगने को कहा, जिस पर राजा त्रिशंकु ने सशरीर स्वर्ग प्राप्ति का वरदान मांगा. महर्षि विश्वामित्र ने इसके लिए विशेष यज्ञ कराया, जिस स्थान में यज्ञ हुआ, उसी स्थान को स्वर्गद्वार के नाम से जाना जाता है.