बालेश्वर : ओडिशा के बालेश्वर जिले के खांटापाड़ा इलाके में बुधवार शाम झींगा प्रसंस्करण संयंत्र (प्रॉन प्रोसेसिंग प्लांट) से विषाक्त गैस रिसने के बाद 80 लोग बीमार पड़ गए. उनमें ज्यादातर महिला कर्मचारी हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब पानापाना में स्थित संयंत्र से संभवत: अमोनिया गैस लीक हुई . उसके बाद जो लोग उसके प्रभाव में आये उनमें ज्यादातर संयंत्र के कर्मचारी थे और उन्होंने ने सांस लेने में समस्या की शिकायत की.
उन्होंने कहा, ' प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संदेह है कि संयंत्र में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. आगे की जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी.'