दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गरुड़ अभ्यास का छठा संस्करण : फ्रांस रवाना हुई भारतीय वायु सेना की टीम

रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय वायु सेना गरुड़ अभ्यास में भाग लेने के लिए फ्रांस के लिए रवाना हो चुकी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 25, 2019, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: भारत और फ्रांस के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय वायु सेना के एक दल ने आज गरुड़ अभ्यास में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना हुए.

अभ्यास में भाग वायु सेना का दल रवाना

वॉरगेम 1 जुलाई से शुरू होगा और 12 जुलाई तक चलेगा.कुल 120 एयर वॉरियर्स और 4 सुखोई 30 के साथ IL- 78 फ्लाइट ईंधन भरने वाले विमान उपलब्ध होंगे. इसके अलावा सी 17 रणनीतिक लिफ्ट विमान, कंटेस्टेंट को लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करेगा.

गरूड़ अभ्यास के छठे संस्करण से पहले भारतीय वायुसेना की टीम

आईएएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह दोनों वायु सेनाओं के बीच होने वाले सबसे बड़े हवाई अभ्यासों में से एक है.भारतीय वायु सेना के एसयू -30 एमकेआई एक नकली ऑपरेशनल युद्ध लड़ परिदृश्य में काम कर रहे होंगे.

पढ़ें- ओडिशा में प्रेमी युगल का मुंडन कर सड़कों पर घुमाया

बयान में आगे कहा गया है कि अभ्यास में भारतीय वायुसेना की भागीदारी से पेशेवर बातचीत, विनिमय अनुभवों और परिचालन ज्ञान के अलावा फ्रेंच वायु सेना के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details