दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना मामलों और रिकवरी दर में बढ़ रहा अंतर : स्वास्थ्य मंत्रालय - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भारत में रिकवरी लगातार बढ़ रही है. इस कारण देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों रिकवर मामलों के बीच बड़ा अंतर आया है.

राजेश भूषण
राजेश भूषण

By

Published : Sep 8, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में लगातार गिरावट आ रही है. अगस्त के पहले सप्ताह में यह 2.15 प्रतीशत थी, अब यह 1.70 फीसदी है.

बता दें कि कोरोना मामलों में भारत में रिकवरी लगातार बढ़ रही है ,इसलिए सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों के बीच का अंतर भी बढ़ रहा है. आज देश में 8 लाख 83 हजार सक्रिय मामले हैं, जबकि 33 लाख 23 हजार रिकवर मामले हैं.

राजेश भूषण की प्रेस वार्ता

उन्होंने बताया कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 53 मौतें दर्ज की गई हैं, जिन देशों से हमारी तुलना की जाती है वहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मौत का आंकड़ा 500 से 600 है.

पढ़ें - कोरोना LIVE : 24 घंटों में सामने आए 75,809 नए मामले, 1,133 मौतें

देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 62 फीसदी मामले हैं. देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 27 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 11प्रतिशत, कर्नाटक में 10.98 फीसद, उत्तर प्रदेश में लगभग 7फीसद और तमिलनाडु में लगभग 6 प्रतिशत मामले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details