दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगस्टर रवि पुजारी को सात मार्च तक हिरासत में भेजा गया - Gangster ravi pujari

गैंगस्टर रवि पुजारी उगाही और हत्या के कई मामलों में वांछित है. पुजारी 15 वर्षों से फरार चल रहा था. कर्नाटक पुलिस की एक टीम ने पुजारी को सेनेगल से भारत लाने के बाद एक स्थानीय अदालत में पेश किया. कोर्ट ने पुजारी को सात मार्च तक हिरासत में भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

gangster-ravi-pujari-brought-to-bengaluru-from-senegal
गैंगस्टर रवि पुजारी को सेगेनल से भारत लाया गया

By

Published : Feb 24, 2020, 7:44 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:59 AM IST

बेंगलुरु : कुख्यात गैंगस्टर और कई अपराधों के आरोपी रवि पुजारी को आज दिन में एक अदालत के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट ने पुजारी को सात मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अमर कुमार पांडे ने बताया कि 22 फरवरी को सेनेगल सरकार ने रवि पुजारी को हमारी टीम को सौंप दिया, जिसे देर रात बेंगलुरु लाया गया. पांडेय ने साथ ही कहा कि पुजारी पूरी तरह से फिट है और जांच प्रक्रिया में सहयोग कर रहा है.

भारतीय अधिकारियों की एक टीम पुजारी को लेकर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी.

गैंगस्टर रवि पुजारी को सेनेगल से भारत लाया गया

पढे़ं :PNB घोटाला : नीरव मोदी के खिलाफ एक और चार्जशीट दायर

बता दें कि भारत ने भगोड़े गैंगस्टर रवि पुजारी को भारत में प्रत्यर्पित करने के सेनेगल सरकार के फैसले की सराहना की. हत्या और जबरन वसूली सहित कई गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपी रवि प्रकाश पुजारी को शनिवार को सेनेगल से प्रत्यर्पित किया गया.

सूत्रों ने बताया था कि भारत ने 2019 की शुरुआत में पुजारी के प्रत्यर्पण के लिए सेनेगल से अनुरोध किया था. पुजारी गैंगस्टर छोटा राजन के साथ जुड़ा हुआ था लेकिन उसने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए भी काम किया था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details