दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : नाबालिग के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म - police deny molestation case

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फिर हैवानियत की घटना सामने आई है. पांच युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की कोशिश की. जान बचा कर भागने में सफल रही नाबालिग ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

mujaffarpur
mujaffarpur

By

Published : Jan 7, 2021, 12:52 PM IST

मुजफ्फरपुर (सकरा) : जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना सकरा थाना क्षेत्र की है. पांच आरोपियों ने नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की कोशिश की. लेकिन अंधेरा होने के कारण पीड़िता भागने में सफल रही. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल भेजा गया.

पिता ने दी मामले की लिखित शिकायत
घटना के संबंध में नाबालिग के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिए लिखित शिकायत में बताया कि बीते 4 जनवरी को उनकी बेटी कोचिंग में पढ़ने के लिए गई थी. कोचिंग जाने के क्रम में पांच युवकों ने जबरन नाबालिग को गाड़ी में बैठा लिया और अगवा कर अपने साथ ले गए. पास के ही एक बंद पड़े पेट्रोल पंप के निकट के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को जान मारना चाहा. लेकिन नाबालिग बेटी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली. घर पहुंची नाबालिग ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने नाबालिग की निशानदेही पर एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें-पटना: बख्तियारपुर में बेटी की अस्मत बचाने गई मां की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कर रही सामुहिक दुष्कर्म से इंकार
वहीं, पुलिस इस मामले में अलग कहानी बयान कर रही है. सरका थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह ने घटना के संदर्भ में कहा कि यह मामला सामूहिक दुष्कर्म का नहीं है. नाबालिग अपने प्रेमी के संग कहीं चली गई थी. वहीं, मामले की जांच की जिम्मेदारी अब महिला थाना को सौंप दी गई है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details