देहरादून : 16 नवंबर को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. ऐसे में अब गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के पास करीब एक महीने का ही समय बचा है. इसके साथ ही बदरी विशाल के कपाट बंद होने की तारीख 25 अक्टूबर को तय की जाएगी.
उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद हो रहे हैं. अब चारधाम यात्रा के लिए अधिक समय नहीं बचा है. वर्तमान समय में रोजाना करीब एक हजार श्रद्धालु चारधाम के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.