पटना : राजधानी पटना में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. पटना में पढ़ाई कर रही एक युवती को अगवा कर, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़िता को अगवा करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आपको बता दें, यह घटना सोमवार देर शाम की है. इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. युवती राजधानी में किराए के मकान में रहती थी. कुछ युवकों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के मुताबिक कुल चार युवकों ने यह घिनौनी हरकत की है. इनमें से दो नामजद हैं.