नई दिल्लीःदेश में गैंगरेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी हाल में नवरात्र का पर्व मनाया गया, जिसमें महिलाओं को पूजने के साथ ही संरक्षण देने की बड़ी-बड़ी बातें कही गईं. लक्ष्मी पूजन में कुछ ही दिन बचे हैं और लोग इसकी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन महिलाओं को लेकर कही गई सभी बातें तक निरर्थक हो जाती हैं, जब महिलाओं के साथ गलत व्यवहार की खबरें सामने आती हैं. ताजा मामला दिल्ली से है, यहां मासूम को हवस का शिकार बनाया गया है. अफसोस की बात यह कि जिस देश में देवियों की पूजा की जाती है उसी देश में इस पावन त्योहार के कुछ दिन बाद हैवानियत की ऐसी घटना सामने आई, जिसने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.
दरअसल, दिल्ली के नरेला थाना के बवाना की एक कॉलोनी में साढ़े चार साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं नरेला थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके अलावा दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में भी लिया गया है.
घटाना बवाना के एक कॉलोनी का है. स्थानीय लोगों और चश्मदीद बच्चों के अनुसार साढ़े चार साल की बच्ची रोज की तरह मंदिर प्रसाद लेने गई थी, जहां से उसे तीन युवकों ने उठा लिया और एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया. बच्ची घायल हालत में परिजनों को मिली. वहीं बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहिणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा है.