दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड: नाबालिग आदिवासी लड़की से गैंगरेप, छह गिरफ्तार

22 अक्टूबर की रात पीड़िता अपने माता-पिता की सहमति से अपने कुछ दोस्तों के साथ रात लगभग आठ बजे घर से बास्कोडीह के लिए निकली थी, इस दौरान रास्ते में छह लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. सभी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. सभी छह आरोपियों को जेल भेज दिया है.

six accused arrested
छह आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2020, 8:35 AM IST

साहिबगंज:झारखंड के साहिबगंज जिले में मिर्जा चैकी थानांतर्गत एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ छह युवकों ने मिलकर गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शनिवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात बास्कोडीह जाने वाले मार्ग पर हुए इस सामूहिक दुष्कर्म के अपराध में शामिल सभी छह युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा अपराध
सभी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की का पीछा करने में युवकों द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की मेडिकल जांच करवाई गई थी, रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

22 अक्टूबर की रात हुई थी वारदात
उन्होंने आगे बताया कि 22 अक्टूबर की रात पीड़िता अपने माता-पिता की सहमति से अपने कुछ दोस्तों के साथ रात के लगभग आठ बजे घर से बास्कोडीह के लिए निकली थी. रास्ते में बदमाशों की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने लड़की और उसके साथियों का मोटरसाइकिल से पीछा किया. रास्ते में उन्होंने इन सभी को घेर लिया और वहां अपने तीन और साथियों को बुला लिया. जिसके बाद लड़की को जबरन खींचकर पास ही की नहर के पास ले गए और वहां उन सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पढ़ें:तमिलनाडु : बच्चे को जबरन शराब पिलाने वाले सात छात्र गिरफ्तार

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
घटना की सूचना नाबालिग लड़की के माता-पिता ने देर रात पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने लड़की को इलाज और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा. दुष्कर्म की पुष्टि के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म से जुड़ी धाराओं और पाक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान अजय कुमार सिंह (18), गौतम कुमार सिंह (21), शंकर कुमार सिंह (22), कुश कुमार (22), दिसंबर कुंवर (18), अनिकेत (18) के रूप में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details