नई दिल्लीः गांधी विचारकों के एक मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति मंत्रालय की स्थापना को लेकर आग्रह किया है. दरअसल इस मंच ने पीएम से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार में शांति मंत्रालय स्थापित करने का आग्रह किया है.
एकता परिषद के नेता ने रमेश शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ बैठक में उन्होंने उनसे देश में शांति मंत्रालय स्थापित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में करीब 17 देशों ने शांति मंत्रालय की स्थापना की है.
जय जगत की सलाहकार समिति के सदस्य और प्रख्यात गांधीवादी राजगोपाल पीवी ने आगे कहा, जय जगत फाउंडेशन ने इसी उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों ने शांति विभाग की स्थापना के संदर्भ में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने आगे कहा कि अब तक कुछ भी ठोस नहीं हुआ है, लेकिन हम सरकारों से मंत्रालय स्थापित करने का आग्रह करते रहेंगे. इस संबंध में राजगोपाल ने ईटीवी भारत से बातचीत भी की.
राजगोपाल ने कहा कि गांधी जी की 150 जयंती के अवसर पर शांति और अहिंसा एक ग्लोबल मार्च निकाला जाएगा. जिसे 'जय जगत 2020' कहा जाएगा. यह मार्च दिल्ली स्थित राजघाट से शुरू होगा. साथ ही 2 अक्टूबर 2020 को यह मार्च जेनेवा, स्विटजरलैंड पहुंचेगा.