दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांधी@150: वर्धा सेवाग्राम आश्रम में हुई थी गांधीजी के हत्या की कोशिश - नाथूराम गोडसे

महात्मा गांधी की हत्या दिल्ली में हुई थी. लेकिन उसके पहले भी उनकी हत्या की कोशिश की गई थी. महाराष्ट्र के वर्धा में भी एक ऐसी ही कोशिश की गई थी. जानें सन् 1944 में क्या हुआ था वर्धा के सेवाग्राम आश्रम में...

वर्धा सेवाग्राम आश्रम में हुई थी गांधीजी के हत्या की कोशिश

By

Published : Oct 1, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:52 PM IST

वर्धा: स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने कुछ समय ​​महाराष्ट्र के वर्धा स्थित सेवाग्राम आश्रम में बिताया था. गांधी करीब 10 साल तक वर्धा के सेवाग्राम में रहे थे. इस दौरान बापू ने कई महत्वपूर्ण बैठकें और निर्णय भी किए.गांधी के सेवाग्राम में रहने के दौरान उनकी हत्या का षड्यंत्र भी रचा गया. हालांकि, ये असफल रहा और बाद में 1948 में गांधीजी की हत्या दिल्ली में कर दी गई.

दरअसल महात्मा गांधी मुस्लिम नेता मोहम्मद अली जिन्ना के साथ भारत और पाकिस्तान, हिन्दू-मुसलमान मुद्दे पर एक बैठक के लिए जा रहे थे. यह बैठक सन् 1944 में मुंबई में होने वाली थी.
इस बैठक में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी वर्धा सेवाग्राम से मुंबई के लिए जा रहे थे. इस बैठक का कुछ दक्षिणपंथी संगठन घोर विरोध कर रहे थे. गांधीजी के मुम्बई जाने का जानकारी मिलते ही सेवाग्राम आश्रम के बाहर सुबह से प्रदर्शनकारी जमा हो गए. सभी लोग बापू को वहां जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गांधीजी को रुकता नहीं देख विरोधियों ने उन्हें मारने की योजना बना लिया.

हालांकि, पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई. चूंकि बापू बैठक में शामिल होने जाते, इसलिए संभावना भी थी कि उनके साथ कुछ अनुचित हो सकता था. तत्कालीन स्थानीय डीसीपी ने अनहोनी का अंदाजा देख, सुबह-सुबह ही बापू से मिलने चले गए, जबकि बापू आश्रम से कुछ ही देर में प्रस्थान करने वाले थे.

इस साजिश की सूचना से सावधान पुलिस ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. आंदोलन में शरीक एक आंदोलनकारी के पास से सात इंच लंबा चाकू जब्त हुआ. गाल थाटे नामक व्यक्ति से यह चाकू जब्त किया गया. बापू के सचिव के रूप में काम कर रहे किशोर भाई ने उल्लेख किया है कि नाथूराम गोडसे भी उसी स्थान पर मौजूद थे.

इसे भी पढे़ं- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

गांधीजी की हत्या के इस विफल कोशिश का उल्लेख जंगीनाथ फड़नवीस अपनी पुस्तक 'गांधी की शहादत' में किया है, चुनीभाई वैद्य ने 'गांधी की हत्या, सच्चाई या झूठ' में लिखा है. मसलन गांधीजी को शहीद करने वाला नाथुराम गोडसे ने भी अपनी पुस्तक में उल्लेख किया.

हालांकि जिस व्यक्ति को गांधीजी के हत्या की साजिश में गिरफ्तार किया गया था. उसने शुरू में बताया था कि गाड़ी का टायर पंचर करने के लिए चाकू रखा था, लेकिन बाद में जांच से पता चला गांधीजी की हत्या के प्रयास के लिए था. वर्धा पुलिस की सर्तकता और सावधानी से इतिहास में गांधीजी की हत्या का कोशिश असफल करने के लिए याद किया जाता है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details