भोपाल: पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने और इसी अहिंसा के अस्त्र से गुलामी की बेड़ियां काटने वाले बापू के कदम जहां-जहां पड़े, वो जगह तारीख पर सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गयी. जिसे आज भी बतौर बापू की याद सहेजा जा रहा है.
1929 में जिस बेनजीर मैदान से महात्मा गांधी ने अपने ओजस्वी भाषण से आजादी की अलख जगाई थी. वो जगह आधुनिकता और विकास की आंधी में गुम हो गई है.
ये बात उन दिनों की है, जब गांधीजी अपनी अहिंसावादी नीतियों से अंग्रेजों की नाक में दम किये हुए थे, इसी दौरान भोपाल के नवाब ने गांधीजी को भोपाल आने का निमंत्रण दिया था, जिसने आंदोलन की आबोहवा को बदल कर रख दिया था.
ये भी पढ़ें: MP के छिंदवाड़ा से जुड़ी हैं गांधी की यादें, जानें पूरी कहानी
नवाब के बुलावे पर 8 सितंबर से 10 सितंबर, 1929 तक भोपाल दौरे पर रहे गांधीजी ने कई लोगों से मुलाकात भी की थी. तब नवाब ने गांधीजी के स्वागत में पूरे शहर को खादी के कपड़ों से पाट दिया था, जबकि नवाब ने उनके ठहरने की लग्जरी व्यवस्था की थी.
ये भी पढ़ें: बरगद का वह पेड़, जिसे गांधी ने खुद लखनऊ में रोपा था
तब गांधीजी जिस इमारत में रुके थे, वह सरकारी अनदेखी के चलते जर्जर हो चुका है. इसके एक हिस्से में होटल बन गया है तो दूसरे हिस्से में चंद ईट-पत्थर ही बचे हैं. यूं तो गांधीजी की हर याद को बतौर विरासत संजोया जा रहा है, लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते गांधी की ये विरासत गुमनामी की दुनिया में खोती जा रही है.