नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना महामारी के खिलाफ जनआंदोलन शुरू करने का आवाह्न किया. वहीं, सभी केंद्रीय मंत्रियों ने भी विडियो संदेश जारी कर लोगों से इस मुहिम में सक्रियता से भाग लेने की अपील की.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने की अपील
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आती, तब तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है. उन्होंने सभी नागरिकों से प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना के खिलाफ जन-जागरण अभियान में भाग लेने की भी अपील की. अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए शेखावत ने कहा कि कोरोना की इस आपदा से आज पूरा विश्व संकट में है. तमाम प्रयासों के बाद भी भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक जनचेतना, कि कोरोना बीमारी से बचाव ही एकमात्र उपाय है, चल रही थी. उससे सभी लोगों ने सावधानी बरती. इससे अच्छे परिणाम भी आए, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसा संज्ञान में आया है कि कहीं न कहीं इसमें ढिलाई या चूक बरती जाने लगी है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की लोगों से अपील पढ़ें:जिंदगियां बचाने के लिए कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखना जरूरी : मोदी
सभी लोग मिलकर दें जागृति का संदेश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में एक व्यापक जन-जागरण अभियान प्रारंभ हुआ है. सात दिन तक लगातार हम सभी लोग मिलकर कोरोना से बचाव ही उपाय है, इस जागृति के संदेश को लोगों तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें. अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का भी ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बचाव के इन एहतियाती उपायों से ही कोरोना को हरा सकते हैं.
त्योहार में संभलकर रहने की दी सलाह
एक ओर जहां देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लापरवाही भी देखी जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर लोग बिना मास्क के घूमते देखे जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी गंभीरता से नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे त्योहारों का मौसम भी आ रहा है और ऐसे समय में लापरवाही घातक साबित हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुहिम की शुरुआत की है.