देहरादून: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा चमोली जिले के गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को लेकर घोषणा की गई थी. इस प्रस्ताव पर आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मुहर लगा दी है. जल्द ही गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की दिशा में काम शुरू होगा. गौरतलब है कि बीते शीतकालीन सत्र में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी.
बता दें इसी साल मार्च में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकाली राजधानी बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद पूरे राज्य में इस फैसले का स्वागत हुआ था. आज सीएम त्रिवेंद्र की इस घोषणा को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वकृति दे दी है.