दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार से सटे गांव में 98 जमाती क्वारंटाइन, पुलिस तैनात - गांव गैंडीखाता

हरिद्वार प्रशासन ने दिल्ली और देवबंद से आए जमातियों को क्वारंटाइन कर दिया है. 98 जमातियों को अलग-अलग जगहों शिफ्ट किया गया है, जिसमें तीन लोगों को रुड़की अस्पताल शिफ्ट किया है.

gaindikhata-villager-sealed-and-98-jamati-quarantine-in-haridwar
पुलिस प्रशासन ने गैंडीखाता गांव को किया सील

By

Published : Apr 3, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 8:59 PM IST

हरिद्वार : दिल्ली और देवबंद से लौटे जमाती अपने गांव गैंडीखाता आए. इस कारण प्रशासन को पूरे गेंडी खाता गांव को सील करना पड़ा. साथ ही इस गांव में पूर्ण रूप से आवाजाही भी बंद कर दी गई है. गैंडीखाता गांव में रह रहे सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा गांव में अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात है.

सीएमओ सरोज नैथानी का कहना है कि हरिद्वार के श्यामपुर के समीप गैंडीखाता गांव में लगभग 98 लोग जमात से लौट कर आए थे. कोरोना संक्रमितों में से किसी को 10 दिन और 12 दिन से अधिक भी हो गए है.

उत्तराखंड का गैंडीखाता गांव हुआ सील

ये भी पढ़ें:महामारी से लड़ाई में ये महिलाएं कुछ इस तरह दे रहीं अपना सहयोग

इसी कारण प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सभी को क्वारंटाइन फैसिलिटी मे लाया जाए. साथ ही इन सभी को निगरानी में भी रखा गया है. इसमें 98 लोगों को शिफ्ट किया गया है, जिनमें से तीन लोगों को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में रखा गया है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details