हरिद्वार : दिल्ली और देवबंद से लौटे जमाती अपने गांव गैंडीखाता आए. इस कारण प्रशासन को पूरे गेंडी खाता गांव को सील करना पड़ा. साथ ही इस गांव में पूर्ण रूप से आवाजाही भी बंद कर दी गई है. गैंडीखाता गांव में रह रहे सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा गांव में अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात है.
सीएमओ सरोज नैथानी का कहना है कि हरिद्वार के श्यामपुर के समीप गैंडीखाता गांव में लगभग 98 लोग जमात से लौट कर आए थे. कोरोना संक्रमितों में से किसी को 10 दिन और 12 दिन से अधिक भी हो गए है.